हरियाणा में अग्निपथ योजना के तहत 8 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन, इन जिलों के युवाओं के पास अग्निवीर बनने का मौका

हिसार | अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) के तहत, सेना में भर्ती होकर देशसेवा करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. इसके तहत, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक रहेगी. सेना भर्ती कार्यालय निदेशक ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा प्रति आवेदक परीक्षा शुल्क 250 रुपए का भुगतान करना होगा.

Indian Army

2 चरणों में होगी भर्ती

उन्होंने बताया कि भर्ती वर्ष 2024- 25 के लिए अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में होगी. प्रथम चरण ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सीईई) व द्वितीय चरण भर्ती रैली होगी. भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण करवाएं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

ये चाहिए योग्यता

निदेशक ने बताया कि हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और जींद जिले से भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं का जन्म एक अक्टूबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच होना चाहिए और उन्होंने कक्षा दसवीं और बारहवीं उत्तीर्ण की हो. इसके अलावा, वे युवा भी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कक्षा 10वीं- 12वीं की परीक्षा दी है और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बशर्ते वे अन्य सभी योग्यताओं को पूरा करते हो.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

उन्होंने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए दसवीं पास व अग्निवीर ट्रेडमैन आठवीं पास के पद सभी आर्म फोर्स के लिए है.

इसके अतिरिक्त, जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम शैक्षणिक व आयु सीमा की योग्यता पूरी कर रखी है. वे इस योजना के तहत, अपने आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं. आवेदन करते समय सभी उम्मीदवार अपनी निजी जानकारी दर्ज कर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट का बटन अवश्य दबाएं. इसके अलावा, उम्मीदवार जितनी बार भी अपना ऑनलाइन फार्म खोले, उसे बंद करने से पूर्व सबमिट बटन को अवश्य दबाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit