चंडीगढ़ | IPL 2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीता. अबकी बार आईपीएल के सोलवे सीजन में हरियाणा के 10 खिलाड़ियों को अलग- अलग आठ फ्रेंचाइजी टीमों ने खरीदा था. इनमें से कई खिलाड़ियों ने तो अबकी बार आईपीएल में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही 10 खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देंगे.
IPL 2023 में हरियाणा के Top 10 खिलाड़ी
वैभव अरोड़ा: यह हरियाणा के अंबाला जिले से संबंध रखते हैं. 25 साल के वैभव अरोड़ा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है, अबकी बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन्हें 60 लाख रूपये में खरीदा था.
निशांत सिद्धू: रोहतक के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 60 लाख रूपये में खरीदा था परंतु अब की बार उन्हें आईपीएल में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
राघव गोयल: हरियाणा के पानीपत जिले से संबंध रखने वाले इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रूपये में खरीदा था. इन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक मैच में ही खेलने का मौका मिला था.
मोहित राठी: यह खिलाड़ी हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले हैं. 24 साल के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रूपये में खरीदा था. इस बार इन्हें केवल एक मैच खेलने का ही मौका मिला.
राहुल तेवतिया: हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले मध्यम क्रम के बल्लेबाज राहुल तेवतिया को गुजरात टाइटंस ने 9 करोड रुपए में खरीदा था. इससे पहले यह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते थे. 17 मैचों में राहुल ने 21.75 की औसत से कुल 87 रन ही बनाए.
दीपक हुड्डा: हरियाणा के रोहतक जिले के निवासी दीपक हुड्डा को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 5.75 करोड रुपए में खरीदा था. इससे पहले यह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते थे.
मोहित शर्मा: ये खिलाड़ी हरियाणा के बल्लभगढ़ से संबंध रखता है. इस खिलाड़ी को गुजरात टाइटंस ने 50 लाख रूपये में खरीदा था. इससे पहले यह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मैच खेलते थे. अबकी बार मोहित शर्मा पर्पल कैप पहनने से सिर्फ 1 विकेट से पीछे रह गए, गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी ने 28 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की.
यूज़वेंद्र चहल: हरियाणा के जींद जिले के निवासी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने अबकी बार 6.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. इससे पहले यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते थे. यह इंडियन क्रिकेट टीम में भी काफी मैच खेल चुके हैं.
नवदीप सैनी: हरियाणा के करनाल का रहने वाला यह तेज गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल में खेलता है. इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स में 2.6 करोड रुपए में खरीदा था. इससे पहले यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते थे.
शहबाज अहमद: मेवात निवासी शहबाज अहमद गेंद के साथ बल्ले से भी काफी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. इस खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2.4 करोड रुपए में खरीदा था. इससे पहले भी ये इसी टीम का ही हिस्सा थे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!