IPL News: मैदान में 3 साल बाद उतरा ये खिलाड़ी, बोला- चाय वाला सेलिब्रशेन हमेशा ऑन है…

स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2020 के बाद मैदान में खेलने आए मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया. कल खेले गए पंजाब किंग्‍स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच में Mohit ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2  विकेट लिए. इस प्रदर्शन के लिए मोहित को प्‍लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया. बता दें इस मैच में पंजाब की टीम 153 रन बनाए थे और इसके जवाब में गुजरात की टीम ने 19.5 ओवर में ये मैच जीत लिया .

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Mohit Sharma

लग रहा था प्रिडेक्‍टेबल न हो जाऊं

3 साल आईपीएल में खेलने आए मोहित को समझ नहीं आ रहा था कि क्या वह मैदान में सही तरीके से गेंदबाजी कर पाएंगे लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो उसके गेंदबाजी लाजवाब थी. मैच जीतने के बाद शमी ने मोहित से पूछा कि लोग होटल जाने के लिए तैयार हैं, ऐसे में सेलिब्रेशन का क्‍या प्‍लान है तो मोहित का जवाब था, ‘सेलिब्रेशन का फुल ऑन प्‍लान है.

पिता को समर्पित किया प्रदर्शन

मोहित ने अपने इस लजवाब प्रदर्शन को अपने स्‍वर्गीय पिता के नाम समर्पित किया. मोहित का कहना है कि, ‘मैच में आने से पहले दिमाग में काफी चीजें थीं. साल 2020 में जब मैने अखिरी बार खेला था तो उस समय मेरे पिता की कैंसर से मौत हो गई था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit