स्पोर्ट्स डेस्क | 31 मार्च से IPL 2023 के 16वें सीजन का आगाज हो रहा है. इस समय सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं. 10 टीमों के बीच होने वाला यह घमासान फैन्स का जमकर मनोरंजन करेगा इसकी फुल गारंटी है. सीजन शुरू होने से पहले ही पंजाब किंग्स टीम को बड़ा झटका लगा है. पांव की चोट से उबर रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं मिलने के चलते इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे.
जॉनी बेयरस्टो की जगह किसको मिली
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की तरफ से टीम को बड़ा झटका लगा है. हालांकि, ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को इस T20 टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति मिल गई है. लिविंगस्टोन ने घुटने और टखने की चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी की है. पंजाब किंग्स ने आईपीएल नीलामी के दौरान जॉनी बेयरस्टो को 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
🚨 #IPL2023 Update 🚨
– No NOC for Jonny Bairstow
– Liam Livingstone is set to be available for the full season for #PunjabKings #Bairstow #England #CricketTwitter pic.twitter.com/zsdXd5xGuL
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 23, 2023
बता दें कि यरस्टो सितंबर में गोल्फ कोर्स में फिसलने से कई फ्रैक्चर होने के कारण T20 World Cup का हिस्सा नहीं बन पाए थे. इसके अलावा, वह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे पर भी नहीं जा सके थे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!