खेल जगत | IPL 2022 के फाइनल मैच के समय में बदलाव किया गया है. 29 मई को खेला जाने वाला यह मैच अब 7:30 बजे की जगह रात 8 बजे से शुरू होगा. Cricbuzz से मिली जानकारी अनुसार, आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी की वजह से फाइनल मैच के समय में बदलाव किया गया है. बता दें कि आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
Cricbuzz पर जानकारी देते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि इस बार क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन शाम 6:30 बजे से शुरू किया जाएगा और यह प्रोग्राम करीब 50 मिनट तक चलेगा. इसके चलते फाइनल मैच के लिए टॉस शाम 7:30 बजे किया जाएगा और मैच की शुरुआत आठ बजे से होगी. उन्होंने बताया कि आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में बालीवुड की कई दिग्गज हस्तियां अपना जलवा बिखेरेंगी.
बता दें कि इस बार आईपीएल के 15वें सीजन की शुरूआत 26 मार्च से हुई थी. लेकिन कोविड के चलते ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं हुआ था. बाद में क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित करने का फैसला एपेक्स काउंसिंल की बैठक में लिया गया था. आईपीएल 2022 अब अपने अंतिम दौर में हैं और लीग मैचों के बाद प्लेआफ मुकाबले खेले जाएंगे.
प्लेआफ के पहले दो मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में और फाइनल मैच समेत आखिरी के दो मुकाबलों का आयोजन गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा. कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में 24 और 25 मई को क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैच खेले जाएंगे जबकि इसके बाद दोनों अन्य मुकाबले अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!