स्पोर्ट्स डेस्क, CSK Vs RCB | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कल आईपीएल का 24वां मुकाबला खेला गया था. यह मुकाबला काफी ऐतिहासिक रहा. इस मुकाबले में कुल 33 छक्के लगे, जिसमें से 17 छक्के चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने लगाए और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने 16 हवाई छक्के लगाए. आईपीएल के मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में संयुक्त रूप से यह मुकाबला शीर्ष पर पहुंच गया.
यह मुकाबला काफी रोमांच से भरा हुआ था, कभी लग रहा था कि चेन्नई सुपर किंग रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर पर हावी है तो कभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर चेन्नई सुपर किंग्स पर हावी होती हुई दिखाई दे रही थी.
इससे पहले भी आईपीएल के एक मैच में लग चुके 33 छक्के
साल 2018 में भी RCB और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इसी मैदान पर एक मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भी कुल 33 छक्के लगे थे. आईपीएल के इतिहास की बात की जाए तो अब तक तीन ही ऐसे मुकाबले हुए हैं जिसमें इतने ज्यादा छक्के लगे हो. सबसे पहले यह कमाल साल 2018 में हुआ था, जब आरसीबी और CSK के बीच बेंगलुरु में मुकाबला खेला गया था.
इसके बाद, साल 2020 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शारजाह में मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में भी कुल 33 छक्के लगे थे. अब साल 2023 में एक बार फिर से यही कारनामा देखने को मिला.
Match 24. Chennai Super Kings Won by 8 Run(s) https://t.co/yi0Yqaa3jt #TATAIPL #RCBvCSK #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2023
8 रनों से हार गई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा. सीएसके की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 226 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को जीतने के लिए 227 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की शुरुआत अच्छी नहीं रही, विराट कोहली पहले ही ओवर में आउट हो गए. उसके बाद, मैक्सवेल और डुप्लेसी ने पारी को संभाला और शतकीय साझेदारी की.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!