स्पोर्ट्स डेस्क, DC Vs GT | आईपीएल के 16वें सीजन के सातवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा है. उसे गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से हरा दिया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए. जवाब में गुजरात ने 18.2 ओवर में 4 विकेट पर 163 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.
गुजरात की शानदार जीत
गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन के नाबाद अर्धशतक की बदौलत अपनी टीम को इस मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कराई. गुजरात की सीजन में यह लगातार दूसरी जीत है. उसने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की दूसरी हार है. दिल्ली को पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
A hard-earned victory in the Capital! ⚡💪🏻#DCvGT | #AavaDe | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/VIB3px4xyz
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 4, 2023
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 162 रन बनाए. जवाब में गुजरात ने 18.2 ओवर में चार विकेट पर 163 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. उसके लिए मोहम्मद शमी और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिए.
वहीं, साई सुदर्शन ने 48 गेंद पर नाबाद 62 रन बनाए. डेविड मिलर 16 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे. विजय शंकर ने 23 गेंद पर 29 रन बनाए. उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा गया था. ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने 14-14 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने पांच रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनरिच नोर्त्जे ने दो विकेट लिए. खलील अहमद और मिचेल मार्श को एक-एक सफलता मिली.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!