स्पोर्ट्स डेस्क | दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत की जगह बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल लेंगे. दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत इस समय चोटों से उबरने में जुटे हुए हैं क्योंकि दिसंबर में वो गंभीर कार एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी हो गए थे. बता दें कि डेविड वॉर्नर आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे जबकि अक्षर पटेल को उप- कप्तान बनाया गया है. अभिषेक पोरेल के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के पास तीन अन्य विकेटकीपर्स- लवनिथ सिसौदिया, शेल्डन जैक्सन और विवकेट सिंह हैं.
जानिए रिकी पोंटिंग ने क्या कहा
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि ऋषभ पंत का विकल्प खोजना आसान नहीं होगा. पोंटिंग ने कहा था, ‘तो जब हम मिडिल ऑर्डर में कुछ शक्ति गंवाने के बारे में बात करते हैं तो पाया गया कि अमान खान, रोवमैन पॉवेल और अक्षर पटेल की बल्लेबाजी में पिछले 12 महीनों में काफी सुधार आया है’.
जानिए कौन है अभिषेक पोरेल
अभिषेक पोरेल पिछले साल भारतीय अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य हैं. उन्होंने पिछले साल घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू भी किया. 17 अक्टूबर 2002 को जन्में अभिषेक पोरेल ने अब तक 16 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 6 अर्धशतक सहित 695 रन बनाए. अब एक बार फिर से अभिषेक पोरेल के पास चमकने का यह शानदार मौका है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!