स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2023 की शुरूआत हो चुकी है और पहले मैच में हार्दिक पंड्या ने बतौर कप्तान शानदार आगाज किया है. गुजरात टाइटंस ने टी20 लीग के 16वें सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया. लेकिन, इस मैच में पंड्या को बुरी खबर मिली. आपको बता दें कि टीम के अहम खिलाड़ी केन विलियमसन चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. केन विलियमसन पहले मैच में प्लेइंग-XI में टीम में शामिल थे लेकिन, फिल्डिंग करते समय छक्का बचाने के चक्कर में वे चोटिल हो गए थे.
केन विलियमसन के आने के बाद गुजरात टाइटंस को मिडिल ऑर्डर में एक भरोसेमंद बैटर मिल गया था. बात पिछले सीजन की करें तो उसमें विजय शंकर नंबर-3 पर कुछ खास खेल नहीं दिखा सके थे. ऐसे में हर किसी को डर है कि क्या इस बार विजय का खेल अच्छा देखने को मिलेगा या नहीं?
Kane Williamson ruled out of IPL 2023. (Source – Sports Tak)#CSkvsGT #GTvsCSK #IPL2023 #KaneWilliamson #gujrattitans #ChennaiSuperKings #HardikPandya pic.twitter.com/n7EB6Gn5O0
— Sports Hour (@SportsHour3) April 1, 2023
वहीं, मैच के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने केन विलियमसन को लेकर अपडेट भी दिया था. बता दें 32 साल के विलियमसन ने आईपीएल में अब तक 78 मैच में 36 की औसत से 2101 रन बनाए हैं. 18 अर्धशतक भी ठोका है. 89 रन बेस्ट प्रदर्शन है.
साथ ही, केन विलियमसन ने ओवरऑल टी20 में 246 मैच खेले, जिसमें 6304 रन बनाए हैं. एक शतक और 44 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 123 का है. वहीं. इस खिलाड़ी ने 150 से अधिक छक्के भी लगाएं हैं. अब अगले मैच में टीम के लिए केन विलियमसन की जगह टीम को कितनी खलती है है तो आने वाले मैच में ही देखने को मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!