WPL Special: कल दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कौन

नई दिल्ली, WPL Special | भारत में विमेंस प्रीमियम लीग का पहला सीजन चल रहा है. जैसे- जैसे विमेंस प्रीमियम लीग आगे बढ़ रहा है वैसे- वैसे इसका रोमांच भी बढ़ रहा है. ऐसा ही एक रोमांचक मुकाबला कल दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल की टीम 18 ओवर में 105 रन पर ही ढेर हो गई. MI की गेंदबाज सायका इशाक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. वहीं, इस्सी वोंग ने भी 4 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

WPL 2023

मुकाबला रहा रोमांचक

मुंबई इंडियंस की शानदार गेंदबाजी की वजह से ही दिल्ली कैपिटल की टीम 20 Over भी नहीं टिक पाई. 18 ओवर में ही पूरी टीम ऑल आउट हो गई. वहीं, मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 106 रनों का टारगेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई की टीम ने महज 15 ओवर में आठ विकेट रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

मुंबई इंडियंस की टीम की ओर से विकेटकीपर और ओपनर यास्तिका भाटिया ने 32 गेंदों में आठ चौके की सहायता से 41 रन बनाए. वहीं, हेले मैथ्यूज ने 6 चौके की सहायता से 32 रन बनाए. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है.

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मुंबई इंडियंस की टीम

अभी तक मुंबई इंडियंस की टीम ने तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में ही उसने जीत हासिल की है. वहीं, पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी जगह बना रखी है. तीसरे नंबर पर यूपी  की टीम है, जिसके पास 2 मैचों में से 1 में जीत और 1 में हार के साथ 2 पॉइंट है. गुजरात जायंट्स तीन मैचों में 2 में हार के बाद पांचवें स्थान पर बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit