स्पोर्ट्स डेस्क, IPL 2024 | कल पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया, इस मुकाबले में मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अलग ही लेवल गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया. बता दे कि जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन प्रमुख बल्लेबाजी को अपना शिकार बनाया. इसी के साथ जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2024 पर्पल कैप की रेस में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल को भी पीछे छोड़ दिया है.
पर्पल कैप की रेस में टॉप पर पहुंचे जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने 7 मैचो में 12.85 की एवरेज से 13 विकेट हासिल किए, जबकि युजवेंद्र चहल ने 7 मैचो में 18.08 के एवरेज से 12 विकेट हासिल किए हैं. तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएटजी है. IPL 2024 अब दिन प्रतिदिन काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है, टॉप 4 की पोजीशन में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है.
इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स एक अलग ही फॉर्म में नजर आ रही है. वहीं, KKR हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स भी काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब धीरे- धीरे करके मुंबई इंडियंस भी पटरी पर वापिस लौटते हुए दिखाई दे रही है.
ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे है विराट
अगर ऑरेंज कैप की बात की जाए, तो यहां पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली का दबदबा बरकरार है. विराट कोहली ने 7 मैचो में 361 रन बनाए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के रियल पराग है, जिन्होंने 7 मैचो में 318 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर है. अभी तक रोहित ने 7 मैचो में 297 रन बनाए हैं. कोलकाता नाइट राइडर के सुनील नारायण ऑरेंज कैप की रेस में चौथे स्थान पर है, 6 मैचो में 40 की एवरेज से वह 276 बन चुके हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!