स्पोर्ट्स डेस्क | इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL) में गुजरात टाइटंस (GT) की तरफ से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कैच लेते वक्त केन विलियमसन घुटना चोटिल कर बैठे थे. खबर है कि न्यूजीलैंड के लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में कप्तान केन विलियमसन इस साल अक्टूबर- नवंबर में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप से बाहर हो सकते हैं. दाएं हाथ का बल्लेबाज चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड लौट गया था. मंगलवार को जांच के बाद पता चला उन्हें अपने दाएं घुटने की सर्जरी करवानी पड़ेगी. इसके कारण, उन्हें 6 महीने तक मैदान से दूर रहना पड़ सकता है.
न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के बयान के अनुसार, केन विलियमसन के घुटने का अगले तीन सप्ताह के अंदर ऑपरेशन होगा. विलियमसन ने यह खबर मिलने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट और अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी को सहयोग के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा, “पिछले दिनों मुझे बहुत सहयोग मिला और इसके लिए मैं गुजरात टाइटंस का आभार व्यक्त करता हूं. इस चोट से मैं निराश हूं लेकिन मेरा ध्यान अभी सर्जरी और उसके बाद, फिटनेस हासिल करने पर है.”
विलियमसन ने आगे कहा, “इसमें कुछ समय लगेगा लेकिन मैं जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करूंगा.” इस तरह की चोट से उबरने और फिटनेस हासिल करने में काफी समय लगता है, ऐसे में विलियमसन का अक्टूबर- नवंबर में होने वाले वनडे विश्वकप तक पूरी तरह फिट होना असंभव माना जा रहा है.
Kane Williamson!#KaneWilliamson #Cricket #CricketTwitter pic.twitter.com/amXOSPEQ6p
— RVCJ Sports (@RVCJ_Sports) April 6, 2023
विलियमसन ने कहा, ‘ मेरा ध्यान इस बात पर है कि मैं अगले कुछ महीनों में मुख्य कोच गैरी स्टीड और टीम का कैसे सहयोग कर सकता हूं.” न्यूजीलैंड के कोच स्टीड को भी लगता है कि विलियमसन का विश्वकप से पहले फिट होना मुश्किल है. उन्होंने कहा, “हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है, लेकिन अभी की स्थिति को देखते हुए यह असंभव लगता है. हम केन के साथ हैं. यह उनके लिए मुश्किल समय है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!