IPL 2022: जानिए आज कैसा होगा गुजरात और पंजाब की टीम का प्लेइंग इलेवन, देखें लिस्ट

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लीग के आधे मैच खत्म हो चुके हैं. प्लेऑफ की तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती जा रही है. 3 मई मंगलवार शाम को खेले जाने वाले मुकाबले में गुजरात और पंजाब की टीमें भिड़ने वाली हैं. अगर गुजरात की टीम यह मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी. अगर पंजाब की टीम यहां हार जाती है तो उसके लिए आगे का सफर मुश्किल हो जाएगा.

IPL 2021 NEWS HINDI

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम के पास इस मैच में गुजरात की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की बहुत कम संभावना है. टीम का संतुलन बेहतरीन है, गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक यह कमाल दिखता है. पंजाब टीम के लिए यह सीजन अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है. यह उस टीम के लिए करो या मरो की लड़ाई है जिसने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए शुरुआत की थी.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

टाइटंस की ओपनिंग में रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल की जोड़ी बनेगी. इसके बाद तीसरे नंबर पर बेहतर खेल दिखा रहे कप्तान हार्दिक पांड्या से फिर से अच्छी पारी की उम्मीद की जाएगी. साई सुरदर्शन, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया निचले क्रम में होंगे. लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी और अल्जारी जोसेफ तेज गेंदबाजी में हैं जबकि स्पिनर के रूप में चैंपियन राशिद खान होंगे.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी

पंजाब की बात करें तो इस टीम को अब आने वाले मैचों में जीत की दरकार है. कप्तान मयंक अग्रवाल को बड़ी पारी खेलनी होगी, जिसमें साथी शिखर धवन लगातार रन बना रहे हैं. भानुका राजपक्षे और जानी बेयरस्टो के दो विकेटकीपर होने के कारण, टीम केवल बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए नीचे जाने के लिए मजबूर है. लियाम लिविंगस्टोन अच्छी स्थिति में है और जितेश अहम भूमिका निभा रहे हैं. गेंदबाजी में टीम के पास चैंपियन कगिसो रबाडा के साथ अर्शदीप और अनुभवी संदीप शर्मा हैं. स्पिनरों में टीम के पास राहुल चाहर जैसा शानदार गेंदबाज है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit