स्पोर्ट्स डेस्क, IPL 2023 | आईपीएल के 16वें सीजन का तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. लखनऊ ने अपने होमग्राउंड पर दिल्ली पर 50 रन से बड़ी जीत हासिल की. दिल्ली ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. लखनऊ ने 20 ओवर में छह विकेट पर 193 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी.
लखनऊ की शानदार जीत
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने धमाकेदार अंदाज में आईपीएल के 16वें सीजन में अपने सफर की शुरुआत की है. उसने अपने होमग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हरा दिया. लखनऊ की दिल्ली के खिलाफ आईपीएल में यह लगातार तीसरी जीत है. अब तक उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है. लखनऊ ने पिछले सीजन में दिल्ली को लगातार दो मैचों में हराया था.
#GazabAndaz se roar macha diya 😌💙
A memorable first win for the #SuperGiants on our home turf 🏟️🫶#LSGvDC | #IPL2023 | #LucknowSuperGiants | #LSG pic.twitter.com/WToh8qEFH6
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 1, 2023
दिल्ली कैपिटल्स की खराब पारी
194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 ओवर में 143 रन ही बना सकी. उसके लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने अंत तक संघर्ष किया. उन्होंने 48 गेंद पर 56 रन बनाए. इस दौरान 7 चौके लगाए. वॉर्नर को दूसरे छोर से किसी का साथ लंबे समय तक नहीं मिला. रिले रूसो ने 20 गेंद पर 30 रन, अक्षर पटेल ने 11 गेंद पर 16 रन, पृथ्वी शॉ ने नौ गेंद पर 12 रन बनाए. इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए मार्क वुड ने कातिलाना गेंदबाजी की. उन्होंने चार ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट लिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!