स्पोर्ट्स डेस्क, IPL Special | आज से इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो रही है. यदि आप भी जियो यूजर है तो आप बड़ी आसानी से आईपीएल के मैच का आनंद ले पाएंगे. अबकी बार 4K क्वालिटी में आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. यदि आप जियो यूजर नहीं है तो आप जियो सिनेमा पर आईपीएल का मजा ले सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी.
आप भी आईपीएल के दीवाने हैं और आईपीएल मैच देखना चाहते हैं तो आज की इस खबर में हम आपको फ्री में आईपीएल मैच देखने के 2 तरीके बताएंगे.
फ्री में देखे IPL के मैच
पहला तरीका तो यह है कि आपको जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड कर लेना होगा, दूसरा आप सीधा जियो सिनेमा की वेबसाइट पर जाकर मैच का आनंद ले सकते हैं. यदि आप एयरटेल, VI और बीएसएनल समेत दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के यूजर है तो भी आप मुफ्त में ऑनलाइन मैच देख पाएंगे. आईपीएल 2023 को टीवी पर ब्रॉडकास्ट करने के राइट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. इसीलिए यदि आप टीवी पर आईपीएल देखना चाहते हैं तो आप स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
जियो सिनेमा पर 12 लैंग्वेज में होगी मैच की कमेंट्री
डिजनी स्टार आईपीएल के लिए आज भारत का पहला 4K टीवी चैनल भी लॉन्च किया गया है. स्टार स्पोर्ट्स 4K में GT Vs CSK लाइव ब्रॉडकास्ट अल्ट्रा हाई डेफिनेशन में होगा. जियो सिनेमा के आईपीएल को मुफ्त बनाने के फैसले ने स्टार को अपने फ्री टू एयर चैनल स्टार उत्सव पर प्लेऑफ समेत 12 प्रमुख चैनलों को उपलब्ध कराने के लिए मजबूर किया है. यह ऐसे समय में किया जा रहा है जब भारत का पे टीवी मार्केट सालाना 3 परसेंट से गिर रहा है.
आईपीएल में अबकी बार स्पोर्ट्स पर हिंदी, इंग्लिश सहित 9 लैंग्वेज में और जियो सिनेमा पर 12 लैंग्वेज में मैचों की कमेंट्री होगी. जियो सिनेमा ऐड सेल्स के मामले में डिज्नी स्टार पर हावी हो सकता है. एक्सपर्ट का मानना है कि वायकॉम 18 के स्वामित्व वाला प्लेटफार्म आईपीएल 2023 तक जनरेट टोटल एंड रिवेन्यू का 60% परसेंट तक ग्रेब कर सकता है. बता दे कि यह पहली बार है कि आईपीएल को वायकॉम 18 के प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!