स्पोर्ट्स डेस्क, KKR Vs RCB | IPL 2023 के नौवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रायल चैंलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन से हरा दिया. इसके साथ ही, कोलकाता ने टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल कर ली है जबकि बैंगलोर को पहली हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 204 रन बनाए थे. इसके जवाब में बैंगलोर की टीम 17.4 ओवर में 123 रन पर सिमट गई.
कोलकाता के लिए शार्दुल ठाकुर ने 68, रहमनुल्ला गुरबाज ने 57 और रिंकू सिंह ने 46 रन बनाए. वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने चार, सुयश शर्मा ने तीन और सुनील नरेन ने दो विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला. बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा 23 रन कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने बनाए. डेविड विली और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए. मोहम्मद सिराज, माइकल ब्रेसवेल और हर्षल पटेल को एक- एक विकेट मिला. इस मैच में कोलकाता और बैंगलोर के छह- छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए.
Match 9. Kolkata Knight Riders Won by 81 Run(s) https://t.co/J6wVwbsfV2 #TATAIPL #KKRvRCB #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2023
अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी आरसीबी
205 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने अच्छी शुरुआत की. विराट कोहली और सुनील नरेन ने चार ओवर में 42 रन जोड़े. इसके बाद, सुनील नरेन ने 21 रन के स्कोर पर कोहली को बोल्ड किया और अगले ही ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने डुप्लेसिस को बोल्ड कर दिया. उन्होंने 12 गेंद में 23 रन बनाए. चक्रवर्ती ने अपने अगले ओवर में ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल को भी बोल्ड किया. इसके साथ ही, आरसीबी की टीम मुश्किल में आ गई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!