IPL में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, देखकर हो जाओगे हैरान

स्पोर्ट्स डेस्क | भारत की Indian Premier League (IPL) को सबसे चर्चित लीग में से एक माना जाता है क्योकि इस लीग में एक से बेहतर एक खिलाड़ी और सबसे ज्यादा चौकें छक्के देखने देने को मिलते है. यानी की जो भी दर्शको मैच को देखने आते है उनका पूरा पैसा वसूल होता है. ये तो आप अच्छी तरह से जानते ही है की कौन सी टीम ने कितनी बात आईपीएल खिताब अपने नाम किया है लेकिन आप यह सोचा की आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले खिलाड़ी कौन- कौन है?

IPL Image

आईपीएल में बतौर कप्तान के साथ- साथ बतौर खिलाड़ी भी दोनों मिलाकर किस खिलाड़ी ने कितनी बार ट्रॉफी जीती, तो चलिए यहाँ जानते हैं उनके बारे में…

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

रोहित शर्मा

इस लिस्ट में सबसे पहले सफल कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है, जिन्होंने 5 बार अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाया. वहीं, एक बाक वह डेक्कन चार्जर्स के लिए भी ट्रॉफी जीते हैं. यानी किन मिलाकर रोहित ने 6 ट्रॉफी आईपीएल में जीती है.

हार्दिक पंड्या

5 बार आईपीएल की ट्रॉफी हासिल करने वाले हार्दिक पंड्या ने 4 बार मुंबई की टीम के साथ ये जीत हासिल की. वहीं, 1 बार साल 2022 में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस के लिए जीत दर्ज की.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

कीरोन पोलार्ड

स्टार कैरेबियाई ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुके हैं. इन पांचों बार वह चैंपियन बनने वाली मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह

स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीते हैं और हर बार वह चैंपियन बनने वाली मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं.

आदित्य तारे

इस लिस्ट में यह एक ऐसा नाम है जिसे देखकर कई लोग चौंक सकते हैं. आदित्य तारे ने 4 बार मुंबई के साथ और 1 बार सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल का खिताब जीता है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

अंबाती रायडू

आईपीएल में 5 बार अंबाती रायडू चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं. साल 2013, 2015 और 2017 में मुंबई फिर साल 2018 और 2021 में चेन्नई के लिए ट्रॉफी जीती है.

एमएस धोनी

धोनी ने आईपीएल में 4 बार ट्रॉफी अपने नाम की है. वह चारों बार बतौर कप्तान सीएसके के लिए खिताब जीते हैं.

लसिख मलिंगा

आईपीएल में लसिथ मलिंगा 4 बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. वह साल 2013, 2015, 2017 और साल 2019 में चैंपियन बनने वाली मुंबई इंडियंस का हिस्से रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit