स्पोर्ट्स डेस्क, LSG vs SRH | IPL के 16वें सीजन के 10वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया. लखनऊ ने अपने होमग्राउंड पर लगातार दूसरी जीत हासिल की है. इससे पहले इकाना स्टेडियम में लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. इस जीत के साथ ही वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. उसके तीन मैचों में चार अंक हैं. लखनऊ के गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बराबर अंक हैं लेकिन इन दो टीमों से बेहतर उसका नेट रनरेट है. दूसरी ओर, लगातार दूसरी हार के बाद सनराइजर्स की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है.
पूरन ने छक्का लगाकर किया मैच का अंत
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनका निर्णय गलत साबित हुआ. हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन ही बना सकी. जवाब में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 16 ओवर में पांच विकेट पर 127 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.
Match 10. Lucknow Super Giants Won by 5 Wicket(s) https://t.co/3AtXI7lgak #TATAIPL #LSGvSRH #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2023
लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 35 और क्रुणाल पांड्या ने 34 रन बनाए. मैच का अंत निकोलस पूरन ने छक्के के साथ किया. उन्होंने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर नटराजन को छक्का मारा. वह 6 गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे. मार्कस स्टोइनिस ने 13 गेंद पर नाबाद 10 रन बनाए. हैदराबाद के लिए आदिल रशीद ने सर्वाधिक दो विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार, फजहलहक फारूकी और उमरान मलिक को एक-एक सफलता मिली.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!