WPL Special: ऑक्शन में सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना, बल्ले के साथ अब कप्तानी में भी साबित हुई फ्लॉप

स्पोर्ट्स डेस्क | 4 मार्च से विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण का आगाज हो चुका है. जैसे- जैसे विमेंस प्रीमियम लीग आगे बढ़ रहा है वैसे- वैसे इसका रोमांच भी बढ़ रहा है. इस समय हर किसी को मुंबई इंडियंस महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का शानदार प्रदर्शन पसंद आ रहा है. वहीं, इस सीजन की सबसे महंगी खिलाड़ी के तौर पर स्मृति मंधाना अभी तक बल्ले और कप्तानी दोनों ही मामले में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Smriti Mandhana Cricketer

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना को फ्रेंचाइजी ने 3 करोड़ 40 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. इसके बाद, आरसीबी ने उन्हें टीम का कप्तान भी बनाने का फैसला किया. हर किसी को स्मृति मंधाना से उम्मीद थी कि वह कप्तान और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करेंगी लेकिन उन्होंने हर किसी को दोनों ही मामलों में पूरी तरह से निराश किया है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

इस सीजन में अब तक आरसीबी महिला टीम जीतने भी मुकाबले खेले सभी में हार का सामना किया है. वहीं, कप्तान स्मृति मंधाना की करें तो उन्होंने अब तक 20 के औसत से सिर्फ 80 रन ही बनाएं.

RCB को करना पड़ा एकतरफा हार का सामना

विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो उन्हें सीजन के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 60 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, अपने दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस महिला टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से एकतरफा हारया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit