स्पोर्ट्स डेस्क | इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आखिरी गेंद पर 3 रन से हराया. चेन्नई के गढ़ चेपक में टीम को 15 साल बाद जीत मिली. साल 2008 में टीम दिवंगत महान स्पिनर शेन वॉर्न की कप्तानी में यह हुआ था. इस जीत के साथ संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम को प्वॉइंट्स टेबल में फायदा हुआ. वह शीर्ष पर पहुंच गई. आईपीएल 2023 का 18वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल होगा.
आईपीएल 2023 के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम 4 में से 3 मैच जीती है और 6 अंकों के साथ शीर्ष पर है. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के भी 4 मैच में 6 अंक हैं लेकिन राजस्थान से उसका नेट रन रेट कम है. यही कारण है कि वह दूसरे नंबर पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स 4 टीमें हैं, जिनके 4-4 अंक हैं. अब गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल होगा.
गुजरात की टीम मैच जीती है तो राजस्थान और लखनऊ के बराबर उसके प्वाइंट्स होंगे. फिलहाल, उसका नेट रन रेट दोनों टीमों के खराब है. टीम अगर बड़े अंतर से नहीं जीती तो वह तीसरे नंबर पहुंचेगी. कोलकाता की टीम तीसरे से चौथे पर आ जाएगी. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 5वें और पंजाब की टीम छठे नंबर पर बनी रहेगी. पंजाब किंग्स की टीम मैच जीती तो 4 मैच में उसके 6 अंक हो जाएंगे. टीम राजस्थान और लखनऊ की बराबरी कर लेगी.
शिखर धवन की अगुआई वाली टीम का नेट रन रेट माइनस में है, ऐसे में इन दोनों टीमों से आगे निकलने की संभावनाए कम हैं. कोलकाता की टीम नंबर 4 पर पहुंच जाएगी और डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात की टीम टॉप- 4 से बाहर हो जाएगी. चेन्नई की टीम छठे नंबर पर पहुंच जाएगी. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम का अबतक खाता नहीं खुला है और वह 4 में से 4 मैच हारकर सबसे नीचे है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के 3- 3 मैच में 2- 2 अंक हैं. तीनों टीमें क्रमश: नंबर- 7, नंबर- 8, नंबर- 9 पर हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!