स्पोर्ट्स डेस्क, IPL 2023| शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है. अपने पहले मैच में पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत सात रन से हराया है. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता की टीम 16 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बना पाई और डकवर्थ लुईस नियम के तहत 7 रन से हार गई.
पंजाब ने 7 रन से जीता मैच
डकवर्थ लुईस नियम के तहत पंजाब किंग्स ने यह मैच 7 रन से जीत लिया. इसके साथ ही, शिखर धवन की कप्तानी में इस टीम ने टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है. अपने घरेलू मैदान पर टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता की टीम 16 ओवर में सात विकेट खोकर 146 रन बना चुकी थी.
1️⃣st match, 1️⃣st win! 🤩
Sadde 🦁s put on a blockbuster show in Mohali! 🫶#JazbaHaiPunjabi #SaddaSquad #PBKSvKKR #TATAIPL pic.twitter.com/o0nuBho9aA
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 1, 2023
कोलकाता को जीत के लिए 24 गेंद में 46 रन की जरूरत थी. यह जोड़ी लक्ष्य हासिल कर सकती थी, लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई और आगे मैच नहीं हो सका. इस समय तक कोलकाता की टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत सात रन से पीछे थी. इसी वजह से कोलकाता को इसी अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!