IPL 2023 में RCB टीम खेलेगी ये बड़ा दांव, इन 2 गेंदबाजों पर गड़ाई नजरें

स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2023 की तैयारी शुरू हो चुकी है. 23 दिसंबर को Mini Auction में खिलाड़ियों की किस्मत किस में में लेकर जाती है पता चल जाएगा. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर नजर गड़ाए हुए है. वहीं, इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम खिताब जीतने के लिए खास रणनीति अपनाना चाहेगी. बता दें अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल का  खिताब अपने नाम नहीं किया है लेकिन तीन बार फाइनर में जगह जरूर बनाई है.

IPL 2021 NEWS HINDI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम हमेशा गेंदबाजी में कमजोर रही है. ऐसे में इस बार इस टीम की नजर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल और इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद पर होगी. दोनों ही खिलाड़ियों की बेस प्राइस कम है. वेन पार्नेल की बेस प्राइस 75 लाख रुपए हैं तो वहीं आदिल रशीद की 2 करोड़. इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने कुल पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया है.

टीम के पास कुल 18 खिलाड़ी

आरसीबी की टीम के पास अभी कुल 18 खिलाड़ी हैं. आरसीबी की टीम को अभी 9 खिलाड़ियों की जरूरत है, जिसमें 2 विदेशी खिलाड़ी होने चाहिए. इस बार आरसीबी की टीम के पास मिनी नीलामी के लिए  8.75 करोड़ रुपए ही बचे हैं, जिसकी वजह से ये टीम बड़े खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगा सकती. इतने पैसे में ही आरसीबी को 9 खिलाड़ियों को खरीदने है. ऐसे मेंआरसीबी इस साल गेंदबाजों पर ज्यादा पैसा खर्च करना चाहेगी.

RCB ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

जेसन बेहनड्रॉफ, अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया, शेफरन रदरफोर्ड.

RCB ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल और आकाशदीप.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit