स्पोर्ट्स डेस्क | IPL में हर दिन खेल के मैदान में किसी न किसी खिलाड़ी को चोट का शिकार होना पड़ता है. जिसकी वजह से पूरी टीम पर इसका असर देखने को मिलती है. हाल ही में, चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी के घुटने में चोट लगी लेकिन इसके बावजूद भी वह आगामी मैचों में खेलना जारी रख सकते हैं क्योंकि धोनी की चोट इतनी गंभीर नहीं है.
धोनी की अच्छी फिटनेस की वजह से हर किसी को उनसे काफी उम्मीदें हैं. धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का अहम हिस्सा माने जाते हैं. हमेशा से धोनी की फिटनेस पेशेवर रही है जो उनके खेल में देखने को मिलती है.
बेन स्टोक्स को सही होने में लगेगा इतना समय
चेन्नई सुपरकिंग्स में 16.5 करोड़ रुपये में बिके स्टोक्स की एड़ी में चोट लगी है. इस खिलाड़ी को अभी सही होने में समय लग सकता है. इसलिए अभी बेन स्टोक्स प्लेइंग 11 में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हर किसी को उम्मीद है कि बेन स्टोक्स जल्द अच्छे हो जाएं और फिर से मैदान में खेलते नजर आएं.
बता दें बेन स्टोक्स एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है, इसलिए हर कोई चाहता है कि टीम में इस खिलाड़ी की जल्द वापसी हो जाए. जब तक देखना होगी कि बेन की जगह टीम में किस खिलाड़ी को मिलती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!