स्पोर्ट्स डेस्क | IPL की सबसे सफल टीमों में शामिल मुंबई इंडियंस (MI) के लिए पिछला सीजन बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ. पिछले साल टीम ने सबसे निचले पायदान पर अपना सफर खत्म किया था. आईपीएल के 16वे सीजन की शुरुआत हो चुकी है. आईपीएल 2023 के पहले मैच में भी मुंबई इंडियंस ने अपनी हार का सिलसिला बरकरार रखा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस को 8 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया. इस मैच में मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस ने 11 सालों से ओपनिंग मैच में हार के अपने शर्मनाक रिकॉर्ड को कल भी जारी रखा.
मुंबई इंडियंस को मिली पहले ही मुकाबले में शर्मनाक हार
मुंबई इंडियंस की हार के बाद टीम के एक ऑलराउंडर खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही है. बता दे कि मुंबई इंडियंस की टीम ने इस खिलाड़ी को ऑक्शन में 17.5 करोड़ रूपये में खरीदा था परंतु इसका पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा. जिस वजह से मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा. ओपनिंग मुकाबले में ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से धूल चटा दी. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव से लेकर कैमरन ग्रीन तक हर बल्लेबाज फ्लॉप रहा.
कोई भी बल्लेबाज नहीं खेल पाया शानदार पारी
इस मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा मात्र 1 रन बनाकर कैच आउट हो गए. उसके बाद, ईशान किशन भी 10 रन बनाकर ही आउट हो गए. तीसरे नंबर पर उतरे ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को देखकर हर किसी को उम्मीद थी कि वह शानदार पारी खेलेंगे परंतु उन्होंने भी सभी को निराश किया.
आईपीएल 2023 ऑक्शन में कैमरन ग्रीन पर मुंबई इंडियंस ने इस सीजन की दूसरी सबसे ऊंची बोली लगाई थी. कैमरन को 17.5 करोड रुपए में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया था. वहीं, पहले ही मैच में इतने बेकार प्रदर्शन की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!