क्रिस गेल का IPL इतिहास में यह रिकॉर्ड अब तक बरकरार, यहाँ पढ़ें डिटेल

स्पोर्ट्स डेस्क | क्रिकेट में वैसे तो बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा रखे हैं लेकिन क्रिस गेल (Chris Gayle) क्रिकेट के खेल में एख ऐसा नाम है जिसके सामने अच्छे से अच्छा गेंदबाज डारता है. क्रिकेट की दुनिया में गेल के बल्ले का जादू रफ्तार के साथ बोलता है. बात आईपीएल लीग की करें तो साल 2013 में गेल ने अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज कर रखा है जो अभी तक कोई ओर खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Chris Gayle

वैसे तो आईपीएल में एक खिलाड़ी ने कई रन बनाए और हर कोई उनके खेल को देखकर खुश भी होता है लेकिन आज एक ऐसे मैच की कर रहे हैं जिसकी रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं सका.

आईपीएल के इतिहास में गेल का सबसे तेज शतक

साल 2013 में आईपीएल में पुणे वॉरियर्स इंडिया के ख़िलाफ़ क्रिस गेल ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जो तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया. इस मैच में गेल ने 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे. क्रिस गेल ने 175 रन बनाए थे जो आईपीएल लीग का सबसे बड़ा स्कोर है. इसके साथ ही Chris Gayle एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने है. इसी पारी के दौरान गेल ने आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. गेल ने  केवल 30 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रच दिया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit