आज IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में हरियाणा के इस खिलाडी पर होगी सभी की निगाहें, करोड़ों में लग सकती है बोली

स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2024 का मिनी एक्शन आज दुबई में होने वाला है. बता दें कि इस दौरान 333 खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होने वाले हैं, जिनमें से 200 से ज्यादा खिलाड़ी भारतीय है जबकि 119 खिलाड़ी विदेशी है. अभी कुछ दिन पहले ही भारत में फेमस डोमेस्टिक टूर्नामेंट विजय हजारे समाप्त हुआ है. इस टूर्नामेंट में हरियाणा की टीम ने राजस्थान को फाइनल मुकाबले में हराकर टाइटल अपने नाम किया. तभी से ही हरियाणा के स्टार ऑलराउंडर सुमित कुमार का नाम सुर्खियों में बना हुआ है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Sumit Kumar Cricketer

कौन है सुमित कुमार?

उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही इस टूर्नामेंट में काफी कोहराम मचाया है. इसके चलते वह विजय हजारे ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे है. अब आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में भी सभी की निगाहें उन पर होने वाली है और उन पर जमकर पैसों की बरसात भी हो सकती है. हरियाणा के 28 साल के गजब ऑलराउंडर सुमित कुमार पर फ्रेंचाइजी अपनी तिजोरिया खोल सकती है. विजय हजारे ट्रॉफी में इनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. सुमित भी हार्दिक पांड्या और बेन स्टॉक्स की तरह ही तेज गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

करोड़ों में लग सकती है बोली

ऐसा ही कुछ प्रदर्शन उन्होंने साल 2023 विजय हजारे ट्रॉफी में भी करके दिखाया है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने मैच 4.15 की इकोनॉमी रेट के साथ कुल 18 विकेट हासिल किए. गेंदबाजी के साथ- साथ उन्होने 155 के स्ट्राइक रेट के साथ 183 रन भी बनाए. वह एक भारतीय बोलिंग ऑलराउंडर है, ऐसे में उनकी तलाश हर टीम को हो सकती है और आईपीएल के ऑक्शन के दौरान उनकी करोड़ों में भी बोली लगा सकते हैं. सुमित कुमार का IPL 2024 के ऑक्शन में बेस प्राइस 20 लाख रुपए है

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit