स्पोर्ट्स डेस्क | देश- दुनिया में रोमांच का पर्याय बन चुके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल की सभी 10 टीमों के बीच चमचमाती ट्राफी पर कब्जा करने की जद्दोजहद चरम सीमा पर होगी. हालांकि, इस सीजन विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज इंग्लैंड के जेसन राय और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जलवा देखने को नहीं मिलेगा.
वहीं, इस बार आईपीएल सीजन में कुछ नए नियम लागू किए गए हैं, जो इसके रोमांच को और अधिक बढ़ा देंगे.
1 ओवर में दो बाउंसर
इंटरनेशनल लेवल पर खेले जाने वाले T20 मैचों की बात करें तो यहां गेंदबाज ओवर में सिर्फ 1 ही बाउंसर फेंक सकता है और अभी तक IPL में भी यही नियम लागू था लेकिन आईपीएल सीजन 2024 में इस नियम में बदलाव कर दिया गया है.
इस आईपीएल सीजन गेंदबाज ओवर में दो बाउंसर फेंक सकेंगे. इससे पहले भारत की घरेलू T20 प्रतियोगिता और सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में इस नियम का प्रयोग किया गया है. इस नियम से गेंदबाज को लाभ मिलेगा और वह बल्लेबाज पर मानसिक बढ़त हासिल करने में कामयाब हो सकेंगे. वहीं, इससे क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा का स्तर भी बढ़ेगा.
DRS की जगह पर होगा स्मार्ट रीव्यू सिस्टम
IPL 2024 में इस बार DRS की जगह स्मार्ट रीव्यू सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. ESPN Cricinfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब मैदान में 8 हॉक- आई कैमरे फिट किए जाएंगे, जिससे ज्यादा सटीक फैसला लेने में मदद मिल सकेगी. अब टीवी अंपायर को उसी कमरे में बैठाया जाएगा, जहां 2 हॉक- आई ऑपरेटर बैठे होते हैं और वो खुद मैदान में हो रही गतिविधियों पर नजर बना पाएंगे.
अब तक टीवी ब्रॉडकास्टिंग डायरेक्टर, TV अंपायर और हॉक-आई ऑपरेटर के बीच संपर्क साधने का काम करते थे, लेकिन अब टीवी अंपायर के सामने ही हॉक- आई कैमरे से ली गई तस्वीरों को प्रस्तुत किया जाएगा. इससे एलबीडब्ल्यू और विकेटों के पीछे आउट जैसे फैसलों में पारदर्शिता आएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!