स्पोर्ट्स डेस्क | इन दिनों IPL का 16वां सीज़न चल रहा है. इस सीजन को हर कोई ये देखने को बेताब है ति इस बार ऑरेंज कैप किस खिलाड़ी को मिलती है. साल 2018 के बाद से ऑरेंज कैप के लिए केएल राहुल हमेशा टॉप- 3 खिलाड़ियों की रेस में रहे हैं लेकिन इस बार सहवाग के मुताबिक, ऑरेंज कैप की रेस में केएल राहुल के साथ ही ये 2 और खिलाड़ी भी शामिल है. चलिए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी…
जोस बटलर
जोस बटलर अपनी टीम के लिए एक फायदेमंद खिलाड़ी साबित हुए हैं. आईपीएल सीजन में बटलर ने कुल 17 मैचों में 863 रन बनाए. इसके साथ ही, ऑरेंज कैप का सेहरा भी उन्हीं के सिर सजा था. एक बार फिर बटलर ऑरेंज कैप जीतने के सबसे बड़े दावेदार होंगे.
शुभमन गिल
साल 2022 आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल ने एख शानदार पारी खेली थी. इसके साथ ही, गुजरात की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने थे. ऐसे में इस 16वें सीजन में भी शुभमन के बल्ले से ऐसे ही रन निकलते रहे तो इस बार ऑरेंज कैप का ताज इसी खिलाड़ी के नाम होगा.
केएल राहुल
साल 2018 आईपीएल से लेकर आज तक हर आईपीएल सीजन में केएल राहुल ऑरेंज कैप के मज़बूत दावेदार माने गए है. पिछे 5 सीजन से राहुल पिछले ऑरेंज कैप जीतने की रेस में हमेशा टॉप- 3 खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं. वहीं, साल 2020 आईपीएल में राहुल ऑरेंज कैप जीत भी चुके हैं जबकि दो सीजन में वो नंबर-2 पर फिनिश हुए हैं. ऐसे में इस 16वें सीजन में भी वो ऑरेंज कैप जीतने के मजबूत दावेदार होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!