क्या हार्दिक पांड्या नहीं होंगे IPL 2024 का हिस्सा, जानिए इसकी वजह; पढ़ें पूरी खबर

स्पोर्ट्स डेस्क | जैसा कि आपको पता है कि IPL 2024 के लिए दुबई में मिनी ऑक्शन का आयोजन हो चुका है. इस दौरान कई खिलाड़ियों की बोली करोड़ों रुपए में लगी और उन्होंने नया इतिहास भी बनाया. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के नए सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) नए कप्तान अर्थात हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ उतरने वाली है.

Hardik Pandya

अबकी बार मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी. जब से यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, तब से हार्दिक पांड्या को कई प्रकार की आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है. इसके विपरीत, कई दिग्गज खिलाड़ी उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

क्या हार्दिक पांड्या नहीं होंगे IPL का हिस्सा?

अब खबरें सामने आ रही है की हार्दिक पांड्या IPL 2024 से बाहर भी हो सकते हैं. अगर सच में इतना बड़ा फेरबदल होता है, तो यह मुंबई इंडियंस के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है. BCCI के एक सोर्स की तरफ से जानकारी सामने आई है कि हार्दिक की क्रिकेट में वापसी पर अभी कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी उपलब्धता पर सवालिया निशान अभी भी बना हुआ है. हाल ही में, मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल 2024 सीजन के लिए हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान घोषित किया गया था.

10 सालों से रोहित कर रहे थे मुंबई इंडियंस की कप्तानी

इस फैसले के बाद 10 साल से कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा के हाथों से कप्तानी छिन गई थी. अपनी कप्तानी में उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाया है. हार्दिक पांड्या ने पिछले साल 2022 में गुजरात टाइटंस को डेब्यू सीजन में ही विनर बनवा दिया था,  इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या के कप्तानी में पिछले साल भी गुजरात रनरर्प रही थी. हार्दिक ने दो सीजन में ही दिखा दिया कि वह भविष्य में आईपीएल के सफल हकदार बनने के लायक है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit