झज्जर: मकान तोड़ते समय दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबे तीन महिलाओं समेत 4 लोग, PGI रोहतक रेफर

झज्जर । हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित सुंदर कालोनी में शनिवार दोपहर को मकान तोड़ते समय दीवार गिर गई और मलबे के नीचे तीन महिलाओं समेत चार लोग दब गए. घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसके चलते उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.

jhajjar news today
हादसे में घायल मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर निवासी पार्वती ने बताया कि वह और उसका पति हरिचरण मजदूरी करते हैं. वे सिलानी गेट स्थित सुंदर कालोनी में एक मकान को तोड़ने का काम कर रहे थे. शनिवार दोपहर को उनकी भतीजी लक्ष्मी व रजनी खाना देने आई है.

जब वे तीनों वहां खड़ी बात कर रहीं थी तो अचानक उनके उपर दीवार आ गिरी. साथ में हरिचरण भी नीचे आ गिरे और वे चारों मलबे के नीचे दब गए. चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े आए और मलबे के नीचे से निकाला.
लोगों ने चारों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने हरिचरण की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit