जिस बच्चे को 1 साल की उम्र में अपनों ने ठुकराया था, अब सात समुंदर पार जाएगा वह बच्चा

झज्जर । जिस मासूम को 1 साल की उम्र में उसके मां-बाप ने छोड़ दिया था, अब 3 साल की उम्र में उस मासूम की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी है, जिसको सुनकर आपको यकीन भी नहीं होगा. बता दे कि अब वह 3 साल का मासूम बच्चा सात समुंदर पार अमेरिका जाएगा. झज्जर जिले में बाल कल्याण परिषद के अंतर्गत चल रही स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी में रहने वाले 3 वर्षीय बच्चे को अमेरिका के एक दंपत्ति ने गोद लिया.

news 33

अमेरिका के दंपत्ति ने गोद लिया 3 साल का बच्चा 

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष परीशा शर्मा व डीसी श्याम लाल पुनिया की उपस्थिति में सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एडॉप्शन सेरेमनी का आयोजन हुआ. इस सेरेमनी में परीशा शर्मा ने 3 वर्षीय अर्जुन को अमेरिका के दंपत्ति को गोद दिया, साथ ही उनके सुखमय भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की भी कामना की.

गोद लेने वाले अमेरिका के दंपत्ति ने बच्चे को गोद लेने की सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा किया. बता दे कि अर्जुन को 1 वर्ष की आयु में अपनों ने बेसहारा कर दिया था, उस दौरान जिला बाल कल्याण परिषद उनका सहारा बनी. तब स्पेशल एडॉप एजेंसी ने बच्चे का पालन पोषण किया, डीसी श्याम लाल पुनिया ने भी बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एडॉप्शन को लेकर सरकार के नियमों का पालन करते हुए दंपत्ति ने गोद लेने की प्रक्रिया अपनाई. इसी दौरान बाल कल्याण अधिकारी चंडीगढ़ सरोज मलिक, मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी अनिल मलिक, सोनीपत की जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा, फरीदाबाद के जिला बाल कल्याण अधिकारी सुंदरलाल खत्री व जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक आदि उपस्थित थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit