झज्जर | अगर आप भी नए राशन डिपो का लाइसेंस लेने चाहते हैं, तो आज की खबर आपके लिए अहम है. दरअसल, हरियाणा के झज्जर जिले में राशन डिपो का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आगामी 8 अगस्त तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आदित्य कौशिक ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा द्वारा पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर- 2022 के तहत नए राशन डिपो के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे. जो व्यक्ति आवेदन करना चाहते हैं वह अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.
यह है योग्यता
आवेदन कर्ता संबंधित वार्ड या गांव का निवासी होना चाहिए. उसकी उम्र 21 से 45 वर्ष के बीच होने चाहिए. वह कम- से- कम 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही, उसे कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए. आवेदक के पास परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है.
30 दिन के अंदर पूरी होगी प्रक्रिया
डीएफएससी ने बताया कि सेवा का अधिकार अधिनियम 2014 के तहत राशन डिपो का लाइसेंस जारी होने की प्रक्रिया 30 दिन के अंदर पूरी कर ली जाएगी. इस विषय में ज्यादा जानकारी के लिए जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रण नियंत्रक कार्यालय झज्जर में संपर्क किया जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!