झज्जर | गढ़ी हरसरू जंक्शन से अशोक नगर होते हुए झज्जर तक नई रेल लाइन बिछाने की खट्टर सरकार से मंजूरी मिलने के बाद हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HRIDC) ने भी इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है. एचआरआईडीसी ने इस रेलवे लाइन के लिए व्यवहार्यता अध्ययन रिपोर्ट पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग को सौंप दी है. प्रोजेक्ट की फाइल अब राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजी जाएगी. वहां से मंजूरी मिलते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा.
24 किमी नया रेलवे ट्रैक बिछेगा
परियोजना के तहत गढ़ी हरसरू जंक्शन से फर्रुखनगर तक 11 किमी सिंगल लाइन को डबल किया जाएगा और फर्रुखनगर से झज्जर तक 24 किमी नया रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा. इस पर करीब 1225 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें 50- 50 प्रतिशत राशि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा वहन की जाएगी. परियोजना के पूरा होने के बाद, फर्रुखनगर और झज्जर के माध्यम से ट्रेन द्वारा पश्चिम और उत्तर पश्चिम जिलों के साथ गुरुग्राम की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और 2 घंटे तक की बचत भी होगी.
वर्तमान में झज्जर, रोहतक, हिसार, भिवानी और जींद जाने के लिए दिल्ली या रेवाड़ी होते हुए जाना पड़ता है. साथ ही, दक्षिण हरियाणा आर्थिक रेल कॉरिडोर की दिशा में एक बड़ा कदम होगा. इस प्रोजेक्ट पर काम जल्द शुरू करने के लिए चार दिन पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एचआरआईडीसी के अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए थे.
लॉजिस्टिक्स उद्योग को लगेंगे पंख
झज्जर- फर्रूखनगर रेल लाइन बिछने के बाद क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. फर्रुखनगर में कई कार्गो और रसद केंद्र हैं. ऐसे में सीधी रेल कनेक्टिविटी होने से जिले में औद्योगिक विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी. नए उद्योगों की स्थापना के बाद एक ओर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. वहीं, दूसरी ओर बाजारों में व्यवसाय भी बढ़ेगा.
ये बातें जानना है जरूरी
- 11 किमी लाइन डबल होगी.
- 24 किमी का नया ट्रैक बिछाया जाएगा.
- अनुमानित लागत 1225 करोड़ रुपए होगी.
- लॉजिस्टिक्स उद्योग को लाभ होगा.
- गुरुग्राम का अन्य जिलों से संपर्क बढ़ेगा.
- गुरुग्राम से फर्रुखनगर के लिए 3 पैसेंजर ट्रेनें हैं.