झज्जर अनाज मंडी में पीआर धान की आवक शुरू, भाव में गिरावट से किसान चिंतित

झज्जर | हरियाणा के झज्जर जिले की अनाज मंडियों में धान और बाजरे की आवक शुरू हो चुकी है. अभी तक मंडियों में 289170 क्विंटल बाजरे की आवक हुई है, जिसमें से 248060 हजार क्विंटल बाजरे की खरीद की गई है. वहीं, पीआर धान की आवक भी शुरू हो चुकी है.

Dhan Paddy Mandi

ये मिल रहा भाव

झज्जर मंडी में लगभग 4 हजार क्विंटल धान की आवक हो चुकी है. वीरवार को 700 क्विंटल धान की आवक हुई थी, जिसमें से 350 क्विंटल धान की खरीद हुई है. कंबाइन मशीन से निकाला गया धान 2,600 रूपए प्रति क्विंटल और हाथ से कटाई वाला धान 3,185 रूपए प्रति क्विंटल खरीदा गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में मेट्रो विस्तार को लेकर खुशखबरी, दिल्ली का सफर होगा और अधिक आसान

वीरवार को पिछले दिनों के मुकाबले, धान के भाव में हल्की गिरावट दर्ज हुई है, जहां पहले हाथ से कटाई वाला धान 3,250 रुपए प्रति क्विंटल और कंबाइन मशीन से निकाला गया धान 2,700 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका था, लेकिन अब हाथ से कटाई वाले धान के भाव में 75 रूपए और कंबाइन मशीन से निकाले गए धान के भाव में 100 रूपए प्रति क्विंटल की गिरावट देखने को मिली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit