बहादुरगढ़: अर्बन एक्सटेंशन का निर्माण लगभग पूरा, कनेक्टिविटी होगी तेज़; हवाई अड्डे तक पहुंचने में होगी आसानी

बहादुरगढ़ | मौजूदा समय में अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER 2) का निर्माण तेजी से चल रहा है. इस सड़क से न केवल बहादुरगढ़ बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले लोगों को हवाई अड्डे तक पहुंचने में बड़ी सुविधा मिलेगी. फिलहाल सर्विस लेन को वाहनों के लिए खोल दिया गया है. यहां से वाहनों का आवागमन जारी है. फ्लाईओवर पर अभी वाहनों का आवागमन शुरू नहीं हुआ है.

Fourlane Highway

सड़क पर लाइट के लिए पोल तो लगा दिए गए हैं, लेकिन लाइट लगाने का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है. यह काम जल्द ही शुरू हो जायेगा. दिल्ली बस स्टैंड और कई अन्य इलाकों में आवागमन को आसान बनाने और राजधानी दिल्ली में वाहनों की भीड़ कम करने के लिए ये योजना बनाई जा रही है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

प्रदूषण कम करने में होगा मददगार साबित

एक तरह से यूईआर-2 दिल्ली की तीसरी रिंग रोड होगी. इस एक्सप्रेसवे के जरिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सड़कों का ऐसा नेटवर्क विकसित कर रहा है, जिससे रुके हुए यातायात में तेजी आएगी. इसका निर्माण 2021 में शुरू हुआ और मार्च 2024 में पूरा करने का लक्ष्य है. परियोजना के निर्माण कार्य को NHAI द्वारा 5 भागों में विभाजित किया गया था. वैसे, इसकी निर्माण लागत 7,700 करोड़ रुपये से अधिक है.

परियोजना निदेशक फिरोज खान ने कही ये बात

परियोजना निदेशक फिरोज खान ने बताया कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग का नंबर एनएच 344एम है. सड़क का 95 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है. इसकी लंबाई करीब 75.7 किमी लंबी होगी. इस सड़क के बनने से दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर भीड़भाड़ कम हो जाएगी. यह चार से छह लेन का एक्सप्रेसवे है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

यह दिल्ली के अलीपुर में दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे से शुरू होता है और फिर मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़, द्वारका से गुजरते हुए महिपालपुर के पास दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर समाप्त होता है. यह बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 से जुड़ा हुआ है. पश्चिमी-दक्षिणी दिल्ली, आईजीआई एयरपोर्ट और गुरुग्राम के लोग भी यूईआर-2 के जरिए एनएच-44 तक आसानी से पहुंच सकेंगे. इससे चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर जाना आसान हो जाएगा.

एनएच-2 से द्वारका से होगी कनेक्टिविटी

अगर सिर्फ दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में यह एक्सप्रेसवे अलीपुर के बकोली गांव से शुरू होकर एनएच-2 से होते हुए बवाना इंडस्ट्रियल एरिया, रोहिणी, मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका से गुजरेगा. इसकी पहली चार लेन दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र से शुरू होती है और हरियाणा के सोनीपत के बड़वासनी गांव में NH-352A तक विस्तारित होगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

अगली छह लेन बक्करवाला से शुरू होंगी और हरियाणा में बहादुरगढ़ बाईपास के पास एनएच-9 तक जाएंगी. इस मार्ग का करीब आधा किलोमीटर लंबा टुकड़ा बहादुरगढ़ में बनाया जा रहा है. इस मार्ग को एनएच-9 से जोड़ने के लिए बहादुरगढ़ में बाईपास से एलिवेटेड रोड बनाई जा रही है. इसकी लंबाई दिल्ली के दिचाऊ कलां से बहादुरगढ़ बाईपास तक 7.3 किलोमीटर होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit