झज्जर | अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झज्जर जिला के उपखंड बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन को बेहतर बनाने का काम शुरू तो हो गया है लेकिन अभी तक इसमें तेजी नहीं आई है. कहीं पुलिस चौकी, कहीं एटीएम तो कहीं हरे- भरे पेड़ इसके रास्ते में आ रहे हैं. मालूम हो कि 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देश के 508 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की आधारशिला रखी थी. इनमें बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन भी शामिल है.
विश्व स्तरीय सुविधाओं से होगा लैस
इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस हो जाएगा. यहां रेलवे का तकनीकी विभाग भी आधुनिक सुविधाओ से लैस होगा. यहाँ प्लेटफार्म पर वेटिंग एरिया का शेड बढ़ाया जाएगा. दोनों तरफ टिकट काउंटर बनाए जाएंगे. यहां से हर दिन करीब 10 हजार लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. अधिकारियों के मुताबिक, 22 एक्सप्रेस ट्रेनें, 5 यात्री रेलगाड़ियाँ और लगभग 65 मालगाड़ियाँ हर रोज यहाँ से गुजरती हैं.
इस वजह से बनी बाधा
रेलवे स्टेशन के सुधारीकरण के तहत जीआरपी चौकी और प्याऊ को तोड़ा जा रहा है. प्लेटफार्म नंबर 1 के रेलवे पोस्ट से आगे की इमारत को नहीं तोड़ा जाएगा. बता दें कि जीआरपी चौकी माल गोदाम की ओर शिफ्ट होगी. एटीएम शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी चल रही है. इसके अलावा, नीम, बरगद और पीपल के 7 हरे पेड़ भी काटे जाएंगे. यह अनुमति वन विभाग ने दी है. यहाँ रेलवे क्वार्टरों को भी तोड़ा जाएगा. रेलवे सीमा पर रेलिंग लगाई जा रही है. साथ ही, सड़क का निर्माण भी कराया जायेगा और पार्किंग की भी व्यवस्था की जायेगी.
इन सुविधाओं से लैस होगा स्टेशन
आपको बता दें कि 1932 में बना बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन अपने आप में एक धरोहर का रूप ले चुका है. इस स्टेशन के आधुनिकीकरण पर पहले चरण में 25 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जायेगी. इसके तहत, नए भवन का निर्माण और मौजूदा भवन का नवीनीकरण, वेटिंग हॉल और यात्री अनुकूल आधुनिक सुविधाएं, पार्किंग क्षेत्र, अलग- अलग प्रवेश और निकास द्वार, वाई- फाई सुविधाएं सहित विश्व स्तरीय सौंदर्यीकरण कार्य प्रस्तावित है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!