बहादुरगढ़ | किसान आंदोलन में कसार निवासी मुकेश को जिंदा जला देने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस बर्बरतापूर्वक घटनाक्रम का मुख्य आरोपी हरियाणा के जींद जिले के गांव रायचंद का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस पुछताछ में सामने आया है कि आरोपी कृष्ण करीब 10 दिन पहले ही घर से आंदोलन में शामिल होने के लिए आया था और मृतक भी अक्सर किसानों के बीच बैठकर शराब पार्टी का मजा उठाया करता था.
बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 थाना प्रभारी जयभगवान ने बताया कि उस शाम मृतक मुकेश कृष्ण, संदीप व दो अन्य लोगों के साथ बैठकर शराब पी रहा था. इस दौरान मृतक मुकेश ने किसान आंदोलन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी का इस्तेमाल किया. इसके बाद मृतक मुकेश व किसानों के बीच कहासुनी हो गई और गुस्से में आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दें दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात से संबंधित अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
पुलिस थाना प्रभारी ने कहा कि मुख्य आरोपी कृष्ण को रिमांड पर लेकर इस घटनाक्रम से संबंधित जानकारी और सबूत जुटाने का प्रयास किया जाएगा. पुलिस घटनास्थल के नजदीक स्थित पेट्रोल पंप से भी सीसीटीवी फुटेज जुटाने की तैयारी में जुटी हुई है. हालांकि बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप की सीसीटीवी मशीन काफी दिनों से खराब पड़ी है, लेकिन तकनीकी लोगों की मदद से उस में मौजूद डाटा जुटाया जाएगा.पुलिस ने बताया कि मुकेश के मरने से पहले हस्पताल में लोगों द्वारा बनाई गई वीडियो को भी जांच में सबूत के तौर पर शामिल किया जाएगा.
दरअसल पूरा मामला बुधवार देर रात का है जब बहादुरगढ़ बाईपास पर स्थित कसार गांव के मुकेश को जिंदा जला दिया गया था. जिसकी बाद में उपचार के दौरान हस्पताल में मौत हो गई थी. गांव वालों ने इससे नाराज होकर किसान आंदोलन पर भी सवालिया निशान खड़े किए थे और पुलिस से गुहार लगाई थी कि किसानों की झोपड़ियों को यहां से हटाया जाए. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!