हरियाणा के इस एम्स में मात्र 750 रूपए में कैंसर थेरेपी की सुविधा, प्राइवेट अस्पताल में 3 लाख तक खर्च

झज्जर | हरियाणा में कैंसर मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है. कैंसर इलाज में बेहद कारगर तकनीक रेडियोथेरेपी की सुविधा झज्जर स्थित बाढ़सा एम्स में नाममात्र कीमत पर उपलब्ध है. इस तकनीक के जरिए एक्स- रे, गामा किरणों, इलेक्ट्रान या प्रोटान किरणों द्वारा कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है. हालांकि, पिछले 2 दशक से इलाज की इस पद्धति में आधुनिक और बेहद सकारात्मक तकनीकी बदलाव हुए हैं. जिसका नवीनतम उदाहरण है, लीनियर एक्सलेरेटर मशीन हैं.

aiims

इतने रूपए में मिलेगी सुविधा

लीनियर एक्सलेरेटर मशीन से रेडियोथेरेपी की आधुनिक तकनीक जैसे थ्री डायमेंशनल कांफोर्मल रेडियोथेरेपी, इंटेंसिटी माड्यूलेटेड रेडियोथेरेपी, इमेज गाइडेड रेडियोथैरेपी और वाल्यूमेट्रिक आर्क आदि थैरेपी से कैंसर का इलाज करने में सक्षम है. इस मशीन से यदि मरीज प्राइवेट अस्पताल में थैरेपी लेते है तो उसे डेढ़ लाख से 3 लाख रूपए तक फीस का भुगतान करना पड़ता है लेकिन बाढ़सा एम्स में यह सुविधा मात्र 750 रूपए में उपलब्ध है.

रेडियोथेरेपी का महत्व

रेडियोथेरेपी एक अंग विशेष (आर्गन स्पेसिफिक) चिकित्सा है. इसका लक्ष्य कैंसर की गांठ को नष्ट करना. साथ ही, आसपास की सामान्य कोशिकाओं को सुरक्षित रखना है. पूर्व में जिन उपकरणों या मशीन से रेडियोथैरेपी की जाती थी. उनके आसपास के सामान्य कोशिकाओं को भी कैंसर कोशिकाओं जितना रेडिएशन डोज मिलता था.

इसके चलते मरीजों को बेहद साइड इफेक्ट्स झेलने पड़ते हैं और बहुत से मरीज इलाज को बीच में ही छोड़ देते हैं, लेकिन इस मशीन द्वारा कैंसर की गांठ को बहुत सटीक तरीके से उच्च रेडिएशन डोज दिया जाता है. साथ ही, आसपास की सामान्य कोशिकाओं को बचा लिया जाता है.

अंतिम चरण के रोगियों के लिए वरदान

वरिष्ठ रेडिएशन आंकोलाजिस्ट कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुप्रियो मलिक ने बताया कि लीनियर एक्सलेरेटर मशीन की सहायता से की गई थैरेपी कैंसर के मरीजों के लिए नई उम्मीद के रूप में उभरी है. उन्होंने बताया कि अंतिम चरण वाले कैंसर रोगियों के लिए भी रेडिएशन थेरेपी वरदान है.

हालांकि, पहली या दूसरी स्टेज में पहुंचे मरीजों को ज्यादा लाभ पहुंचने की संभावना रहती है. फिलहाल, एम्स में इस तरह की दो मशीनें स्थापित है और जल्द ही तीसरी मशीन लगाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit