झज्जर | हरियाणा में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) को लेकर सियासी बिसात बिछने लगी है. अपने राजनीतिक वजूद को सुरक्षित रखने के लिए नेताओं का दलबदल करने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में झज्जर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. 10 साल बाद सत्ता वापसी की बाट जोह रही कांग्रेस के लिए ये झटका किसी सदमे से कम नहीं होगा.
राजकुमार कटारिया ने छोड़ी कांग्रेस
झज्जर विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता एडवोकेट राजकुमार कटारिया ने कांग्रेस छोड़कर BJP का दामन थाम लिया है. कटारिया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य होने के साथ- साथ कांग्रेस के अनुसूचित विभाग के राष्ट्रीय संयोजक भी रह चुके हैं. उन्होंने रोहतक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की उपस्थति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
बदलाव के मूड में जनता
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राजकुमार कटारिया ने कहा कि झज्जर विधानसभा क्षेत्र की जनता मौजूदा कांग्रेस विधायक की कार्यशैली से दुखी हैं और इस बार बदलाव के मूड में नजर आ रही है. उनका यह मानना है कि बीजेपी में रहकर ही वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर सकते हैं.
कांग्रेस में एक ही परिवार का वर्चस्व
कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की नीतियों से खुश होकर बीजेपी ज्वाइन की है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में एक ही नेता और एक ही परिवार का वर्चस्व कायम है. युवाओं के प्रति पार्टी का कोई रूझान नहीं है. दलितों को कांग्रेस में नेता के तौर पर आगे नहीं रखा जा रहा है बल्कि उन्हें केवल सेवक के तौर पर ही रखा जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!