झज्जर | हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में मानवता को शर्मसार करने वाला एक और मामला सामने आया है. जहां एक घर के बाहर बंद बैग में नवजात शिशु का शव मिला है. शिशु की मौत 24 से 48 घंटे के भीतर की आशंका जताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल में रख कर जांच शुरू कर दी है. बता दें पुलिस ने आसपास के अस्पतालों में हाल ही में हुए प्रसव के रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी है.
ऐसे लगा मामले का पता
मामला सदर थाना अंतर्गत मेहंदीपुर दाबोदा गांव का है. दरअसल, यहां के रहने वाले नरेश ने बीती रात अपने घर के बाहर कार खड़ी की थी. जिसके बाद रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने कार के बोनट पर बैग रख दिया. मंगलवार सुबह जब नरेश कार के पास गया तो बोनट पर बैग लटका देखा.
यह देखकर वह हैरान रह गया. उसने परिजनों व आसपास के लोगों से बैग के बारे में पूछा लेकिन बैग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद बैग खोलकर अंदर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई. बैग में नवजात शिशु का शव था.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इधर, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं, सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया. इसके बाद शव को सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!