हरियाणा सरकार ने होली से ठीक पहले इस गांव को दिया बड़ा तोहफा, बनाया नगरपालिका

झज्जर । हरियाणा के झज्जर जिले को एक और नगरपालिका का तोहफा मिल गया है. बता दें कि झज्जर के बादली गांव को अब नगर निगम पालिका बादली के नाम से जाना जाएगा. पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के प्रयासों से यह पॉसिबल हो पाया है. बादली नगर पालिका में बादली गांव के साथ पाहसौर और एमपी माजरा गांव को भी शामिल किया गया है.

BADLI VILLAGE NEWS

ढोल और लड्डूओ के साथ गांव वालों ने मनाई खुशी 

इन तीनों गांवों को मिलाकर ही, बाद में नगर पालिका की सीमाओं के निर्धारण का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नगर पालिका का दर्जा मिलते ही बादली में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. बादली के पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनकड़ के घर पर पहुंचकर, लोगों ने ढोल के साथ खुशी मनाई है. ओमप्रकाश धनखड़ ने भी गांव वालों को लड्डू खिलाकर, गांव कों शहर का दर्जा मिलने पर खुशी जताई है. ओमप्रकाश धनखड़ ने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और शहरी विकास मंत्री अनिल विज का आभार प्रकट किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब बादली नगर पालिका में शामिल किए गए गांवो को सभी सुविधाएं मिल पाएंगी.

बादली में होंगे सरपंच के स्थान पर चेयरमैन के चुनाव 

उन्होंने कहा कि बादली में एमस, आरोग्यधाम, और के एमपी के साथ ऑर्बिट  ट्रेन बनने से तेजी से विकास होगा.  बादली विधानसभा को भाजपा सरकार आने के बाद से ही गांव से बढ़कर दर्जे मिलने शुरू हुए थे. बता दें कि 2014 में विधायक बनने के बाद ओमप्रकाश धनखड़ के प्रयासों से ही बादली को ब्लॉक, तहसील और उपमंडल का दर्जा भी एक साथ मिला था. और भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान बादली नगरपालिका बन गई. इस बार बादली मे सरपंच के स्थान पर चेयरमैन का चुनाव होगा. सरकार ने बादली के लोगों को निसंदेह बड़ा तोहफा दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit