झज्जर | हरियाणा सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुनियादी ढांचा मजबूत करने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में झज्जर के सिविल अस्पताल में जिला स्तरीय टेस्ट लैब का मंगलवार को शुभारंभ किया गया. स्वास्थ्य अधिकारी ब्रह्मदीप सिंह ने टेस्ट लैब का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने टेस्ट लैब का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष दिशानिर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए सिविल अस्पताल में इस लैब को तैयार किया गया है ताकि बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकें.
स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि लैब के निर्माण से आमजन को सभी तरह की बीमारियों के टेस्ट की सुविधा मिलेगी और टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर ही उसको बेहतर इलाज का लाभ मिल सकेगा. उनके स्वास्थ्य की बेहतर तरीके से जांच हो सकेगी और उसी आधार पर उनका इलाज आगे बढ़ सकेगा. उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी पूरी ईमानदारी से अपना काम करें ताकि आम आदमी को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.
ब्रह्मादीप सिंह ने कहा कि जिला स्तरीय टेस्ट लैब का झज्जर जिले के लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा. अब उन्हें टेस्ट करवाने के लिए दूसरे जिलों की भागदौड़ करने की आवश्यकता नहीं होगी. अब अपने जिले में ही अपने स्वास्थ्य की जांच करवा पाएंगे और अगले दिन उन्हें आनलाइन भी रिपोर्ट मिल जाएगी. इस लैब में सभी तरह के टेस्ट की सुविधा बिल्कुल मुफ्त रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!