बहादुरगढ़ | लाइनपार इलाके में शादी समारोह के बीच में फेरे होने से पहले दूल्हे ने ऐसी शर्त रखी कि शादी नहीं हो पाई. पुलिस आई और दूल्हे को थाने ले गई, जबकि बाकी बाराती वापस लौट गए. लड़की पक्ष ने दूल्हे पर पांच लाख रुपये दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दूल्हा शादी में निकालने लगा खामियां
बता दें कि लाइनपार इलाके में छठ पूजा मंदिर के पास रहने वाले रामेश्वर महतो की बेटी की शादी गुरुवार की रात होनी थी. बारात दिल्ली के सेवक पार्क से आई थी. वर-वधू का स्वागत किया गया. माला समारोह हुआ. इसके बाद वर पक्ष द्वारा दिया गया शगुन दिया गया. इधर बाराती खाना खाने लगे और दूसरी तरफ दूल्हा विक्रम को फेरो के लिए ले जाने लगा, तभी उसने दहेज की मांग की. लड़की के पिता रामेश्वर महतो का आरोप है कि विक्रम ने शादी की व्यवस्था में खामियां ढूंढनी शुरू कर दीं.
कभी कहा कि टेंट अच्छा नहीं है तो कभी कहा कि खाने की व्यवस्था ठीक नहीं है. फिर शर्त रखी कि पांच लाख कैश देना होगा, उसके बाद ही फेरे होंगे. इसको लेकर विवाद हो गया था. लड़की के पिता ने बताया कि उसने विक्रम, उसके पिता और परिवार के सदस्यों को बहुत समझाया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे.
लड़की के पिता ने पुलिस को दी सूचना
उसने विक्रम, उसके पिता और परिवार के सदस्यों को बहुत समझाया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे. जबकि हमारी तरफ से पांच लाख नकद और दहेज पहले ही दिया जा चुका था. उन्होंने कुल मिलाकर लगभग 25 लाख रुपये खर्च किए. लेकिन दूल्हे ने समय रहते यह शर्त रखी. बाद में जब दूल्हे और उसके परिजन नहीं माने तो पुलिस को सूचना दी गई. इस पर शुक्रवार की सुबह पुलिस पहुंची और दूल्हे, उसके पिता और एक अन्य को थाने ले आई, जबकि बाकी बारात वापस आ गई. इधर लाइनपार थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
लड़की के पिता ने कहा पैसा वापस चाहिए
दोपहर में लड़की के पिता रामेश्वर व कुछ अन्य लोग थाने पहुंचे. पुलिस को लिखित शिकायत दी गई. लाइनपार थाना प्रभारी रामकरण ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा चुकी है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. लड़की के पिता बोले, अब शादी नहीं करेंगे, जो खर्च हुआ वह लौटाया जाए. अब लड़का और उसका परिवार जो भी करे, किसी भी कीमत पर शादी नहीं करेंगे. शादी में जो भी खर्च हुआ, वह पैसा वापस चाहते हैं. वहीं, लड़के ने दहेज के आरोप से इंकार किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!