हरियाणा के झज्जर तक 20 साल बाद शुरू हुई DTC की बस सेवा, फ्री ट्रेवल कर सकेंगी महिलाएं

झज्जर | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से झज्जर के बीच DTC बस सेवा शुरू करने का दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने जो फैसला लिया था, वो शनिवार से लागू हो गया है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत स्वयं बस में सवार होकर ढासा बार्डर पहुंचे. यहां पर आयोजित एक स्वागत समारोह में उन्होंने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

dtc driver job 2021

लोगों ने किया आभार व्यक्त

दिल्ली से झज्जर के बीच संचालित हुई डीटीसी बस का ढासा बार्डर, बादली, खेड़ी जट्ट, जहांगीरपुर, बोड़िया, कोट आदि जगहों पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया और झज्जर तक बस का संचालन करने पर दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का आभार व्यक्त किया.

झज्जर तक विस्तार

अभी तक DTC की बसें बादली से लगभग 3 किलोमीटर दूर ढासा बार्डर तक आती थी. अब इस बस सेवा का झज्जर तक विस्तार कर दिया गया है. लगभग 20 साल बाद झज्जर से दिल्ली के बीच डीटीसी बस सेवा की फिर से शुरूआत हुई है. AAP सरकार के इस प्रयास से बादली, झज्जर सहित पाहसौर, खेड़ी जट्ट, जहांगीरपुर, बोड़िया, कोट सहित आसपास के इलाकों के लोगों को डीटीसी बस में सफर करने का लाभ मिलेगा.

महिलाएं कर सकेंगी मुफ्त सफर

डीटीसी की बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर का लाभ दिया जा रहा है. ऐसे में इस बस सेवा के संचालन से झज्जर जिले के कई गांवों की महिलाओं को मुफ्त सफर का लाभ मिलेगा. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में दिल्ली सरकार निरंतर प्रयास कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit