हरियाणा के झज्जर से दिल्ली के लिए 20 साल बाद दौड़ेगी DTC की बसें, ये रहेगा रूट

झज्जर | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) ने दिल्ली से झज्जर के बीच सीधी बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है. 15 नवंबर यानि कल से शुरूआती चरण में दिल्ली से झज्जर के बीच 5 से 6 बसें चलने की उम्मीद जताई गई है.

dtc driver job 2021

20 साल बाद शुरू हुई बस सेवा

लगभग 20 साल के बाद दिल्ली से झज्जर के बीच डीटीसी बस सेवा की शुरुआत हो रही है. दिल्ली से बादली के बीच कुछ महीने पहले बस सेवा शुरू की गई थी, लेकिन अब इसकी शुरुआत झज्जर बस स्टैंड से हो रही है.

परिवहन मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

कल यानि शुक्रवार को झज्जर के बादली स्थित मिग्यानों वाली चौपाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को आमंत्रित किया गया है. इस दौरान वह झज्जर से दिल्ली के बीच DTC बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

ये रहेगा रूट

मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर से दिल्ली के बीच डीटीसी की 6 बसें संचालित की जाएगी. इन बसों में महिलाएं मुफ्त सफर की सुविधा का लाभ उठा सकेगी. इन बसों में किसी प्रकार का कोई पास मान्य नहीं होगा. कल तक बसों की टाइमिंग निर्धारित कर शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. यह बस झज्जर से वाया बादली, ढांसा बॉर्डर, नजफगढ़ तक सफर करेगी.

शुक्रवार से DTC की बसें झज्जर से नजफगढ़ तक संचालित होगी. इसके लिए डीटीसी के अधिकारियों ने टाइमिंग आदि को लेकर झज्जर बस स्टैंड का दौरा किया है. अभी टाइमिंग फाइनल नहीं हुई है, लेकिन बहुत जल्द इस पर फैसला कर लिया जाएगा- रणबीर गुलिया, सीआई, हरियाणा रोडवेज, झज्जर डिपो

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit