झज्जर | हरियाणा सरकार जल्द ही बहादुरगढ़ के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रही है. यहां से गुजरने वाली दिल्ली- रोहतक रेलवे लाइन पर करीब 1 हजार करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटेड रेल कॉरिडोर बनाने की स्वीकृति दी गई है. बजट के दौरान CM खट्टर ने भी यहां एलिवेटेड रेल कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी. यह एलिवेटेड रेल कॉरिडोर टिकरी बॉर्डर से दिल्ली- रोहतक रेल लाइन पर असौदा रेलवे स्टेशन तक बनाया जाएगा. इस रेल कॉरिडोर के बन जाने से यहां पर होने वाले हादसों में कमी आ जायेगी.
दरअसल, दिल्ली- रोहतक रेल मार्ग पर अकेले बहादुरगढ़ जीआरपी स्टेशन के अंतर्गत हर साल 100 से ज्यादा लोगों की मौत रेलवे ट्रैक पार करने से हो जाती है. बहादुरगढ़ से गुजरने वाली रेलवे ट्रेक शहर को दो भागों में बांटती है. एक हिस्सा शहर का तो दूसरी तरफ लाइन क्रॉसिंग एरिया है. रेलवे लाइन पार करने के बाद आने वाले लाइन क्रासिंग एरिया में बहादुरगढ़ की आधी से ज्यादा आबादी रहती है. इन लोगों को भी रोजमर्रा के काम से बहादुरगढ़ शहर आना पड़ता है और आनन- फानन में लोग रेलवे क्रास कर जाते हैं, जिससे आए दिन यहां से गुजरने वाली ट्रेन की चपेट में आने से मौत का ग्रास बन जाती है.
जाम से भी राहत मिलेगी
अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणा को अमल में लाने की कवायद शुरू होने जा रही है. जल्द- ही हरियाणा सरकार और रेल विभाग के अधिकारी यहां का दौरा करेंगे और मौजूदा स्थिति का विश्लेषण कर रेल कॉरिडोर की रूपरेखा तैयार की जाएगी. एलिवेटेड रेल कॉरिडोर बनने से लाइन क्रॉसिंग एरिया और शहर के बीच सीधा संपर्क होगा और रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी. इतना ही नहीं, अंडरपास बनाया गया है. बरसात के दिनों में इसमें पानी भी भर जाता है.
जल्द शुरू होगा कार्य: DRM
डीआरएम का कहना है कि जैसे ही हरियाणा सरकार उन्हें प्रोजेक्ट भेजेगी. इसे लागू कर दिया जाएगा और व्यवहार्यता के अनुसार, एलिवेटेड रेल कॉरिडोर बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा. बहादुरगढ़ रेलवे लाइन को एलिवेटेड रेल कॉरिडोर में बदलने की योजना पर जल्द काम शुरू होने जा रहा है. इससे यहां के स्थानीय लोग काफी खुश हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!