हरियाणा के इस मॉल में एक ही छत के नीचे मिलता है सब कुछ, बड़ा इतना कि भूल जाओगे दिल्ली; जानें इसकी खासियत

झज्जर | NCR में स्थित बहादुरगढ़ हरियाणा का एक प्रमुख औद्योगिक शहर है. यहाँ हर वर्ग के अनुसार शॉपिंग मार्केट मौजूद हैं. कुछ मार्केट छोटी है और कुछ मार्केट बड़ी भी हैं. लोग अपने बजट और पसंद के हिसाब से सामान खरीद सकते हैं. कई बार लोग बिना किसी जरूरत के भी बाजार में घूमना पसंद करते हैं. इस लिहाज से भी देखा जाए, तो शॉपिंग मॉल कल्चर अच्छा विकल्प बनकर सामने उभरा है.

Shopping Mall

ये है सबसे बड़ा मॉल

बात करें अगर बहादुरगढ़ की तो यहाँ के सबसे बड़े मॉल के रूप में एवेन्यू 37 को जाना जाता है. यहाँ सिनेमा हॉल, गेम्स, फूड कोर्ट, रिटेल स्टोर और होटल आदि सभी एक जगह ही मौजूद है. यहाँ आप अपने दोस्तों पर परिवार वालों के साथ अच्छा खासा समय बिता सकते हैं. इसके अलावा, आप यहाँ से शॉपिंग भी कर सकते हैं. शॉपिंग के अलावा स्वादिष्ट खाने का भी यहाँ आनंद उठाया जा सकता है.

तेजी से विकसित हो रही है मॉल संस्कृति

यहाँ आपको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के ब्रांडेड स्टॉक भी मिल जाते हैं. बता दें कि हाल ही के समय में ऐसा देखा गया है कि शॉपिंग मॉल संस्कृति तेजी से विकसित हो रही है. लोग अपने मनोरंजन के लिए शॉपिंग के लिए या घूमने के लिए भी अक्सर मॉल जाना पसंद कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit