हरियाणा के इस जिलें में आग ने मचाया तांडव, चार जगह से बुलानी पड़ी दमकल की गाड़ियां

झज्जर । सोमवार देर शाम झज्जर जिलें के विभिन्न क्षेत्रों में अज्ञात कारणों के चलते खेतों में लगी आग ने दूर तक नुकसान पहुंचाया है. एकाएक चली आंधी की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और काफी संख्या में खेतों को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतना भयंकर रूप धारण कर चुकी थी कि बुझने का नाम ही नहीं ले रही थी और उपर से चल रही तेज आंधी ने आग में घी डालने का काम किया.

fire

विभाग से मिली जानकारी अनुसार गांव गोछी, दूबलधन, रहिया, सुरहा, लड़रावण और पलड़ा में कई एकड़ फसल में लगे अवशेष को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. वहीं आग ने गांव दौड़ में बिजली के ट्रांसफार्मर को भी लपेटे में ले लिया. राहत भरी बात यह रही कि कोई बड़ा हादसा इस आगजनी की वजह से घटित नहीं हुआ.

इतने बड़े स्तर पर फसल अवशेष मे आग लगने से आसमान में धुआं ही धुआं छा गया और वातावरण पूरी तरह से प्रदुषित हो गया. वहीं आगजनी की सूचना मिलते ही झज्जर सहित झाड़ली, रिलायंस रोहतक और बहादुरगढ़ दमकल केन्द्र की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

बता दें कि पिछले चार- पांच दिनों से क्षेत्र में किसानों द्वारा गेहूं की फसल के अवशेषों को जलाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. खास बात यह है कि प्रशासन द्वारा भी इन किसानों को रोकने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. इससे जहां किसानों के हौसले बुलंद हैं तो वहीं आमजन को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. खेतों में लगी आग का धुआं सड़कों पर फैल रहा है जिससे कई जगहों पर सड़क हादसे भी हो रहें हैं तो वहीं पर्यावरण प्रदुषित होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit