झज्जर | अब वन विभाग प्रदेश में हरियाली के साथ-साथ आपके स्वास्थ्य की भी सुध लेने जा रहा है. इसके लिए प्रदेश में हर घर तक औषधीय पौधों का वितरण किया जाएगा. इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य तो मिलेगा ही, साथ ही कोरोना जैसे अन्य बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ेगी. इसी उद्देश्य के तहत सरकार प्रदेश में पहली बार तुलसी व गिलोय के पौधे वितरित करने वाली हैं. इसके लिए वन विभाग ने बड़े स्तर पर अपनी नर्सरियों में तुलसी व गिलोय के पौधे तैयार किए हैं.
अब तक वन विभाग को आप ने फलदार व छायादार पेड़ वितरित व रोपित करते हुए देखा था लेकिन अब पहली बार तुलसी व गिलोय के पौधे वितरित का काम किया जाएगा. सरकार ने यह फैसला कोरोना महामारी से बचाव के संदर्भ में लिया है.
कोरोना महामारी ने सभी को स्वास्थ्य की अहमियत समझा दी है. कोरोना काल में आर्युवेद ने भी अपना अहम रोल अदा किया था. जिसको लेकर आम आदमी भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुआ. इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के हरेक जिले में तुलसी व गिलोय के पौधे वितरित किए जाएंगे. इसको लेकर सरकार की तैयारियां भी जोरों पर है. इसके अन्तर्गत वन विभाग की नर्सरियों में बड़े पैमाने पर तुलसी व गिलोय के पौधे तैयार किए जा रहे हैं.
इस योजना के अंतर्गत झज्जर सहित रोहतक सर्कल के जिलें सोनीपत, पानीपत, करनाल व रोहतक में 1-1 लाख तुलसी व गिलोय के पौधे वितरित करने का टारगेट रखा गया है. इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों को भी इस योजना के तहत कवर किया जाएगा. प्रदेश में फिलहाल बरसात का मौसम है जो पौधारोपण के लिए बिल्कुल अनुकूल समय है. इस मौसम में न तो पौधे गर्मी से नष्ट होंगे और सही से लग भी पाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!प्रदेश में पहली बार वन विभाग तुलसी व गिलोय के पौधे वितरित करेगा. सरकार ने यह फैसला कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए लिया है. इसके लिए झज्जर जिले को एक लाख पौधे वितरित करने का टारगेट मिला है. जिसके तहत वन विभाग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है- सुखबीर सिंह हुड्डा, डिप्टी सुपरिटेंडेंट,वन विभाग