झज्जर । कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. बता दे कि ऑनलाइन आवेदन के दौरान विद्यार्थी जिस कॉलेज को पहले पसंद कर रहे हैं उसी कॉलेज में विद्यार्थियों के आवेदनों की जांच की जाएगी. बता दें कि उसके बाद दूसरे कॉलेजों द्वारा उस विद्यार्थी के आवेदन की जांच करने की आवश्यकता नहीं होगी. वही आवेदन की जांच के बाद ही विद्यार्थी दाखिला प्रक्रिया मे भाग ले पाएगा.
हरियाणा में कॉलेजों में दाखिलों के लिए आवेदन शुरू
अगर विद्यार्थी के ऑनलाइन आवेदन मे कोई कमी पाई जाती है तो एस एम एस के माध्यम से विद्यार्थी को सूचित किया जाएगा. जिससे विद्यार्थी ऑनलाइन ही पोर्टल पर जाकर अपनी गलती का सुधार कर सकें. इससे बाद दोबारा से विद्यार्थी के आवेदन की जांच की जाएगी. कॉलेज में वेरिफिकेशन होने वाले आवेदनों के आधार पर ही दाखिला प्रक्रिया होगी.
बता दे कि 16 अगस्त से स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके तहत विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार खुद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 26 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. इसलिए विद्यार्थियों को समय रहते ही 26 अगस्त से पहले आवेदन करने होंगे. वही कॉलेजों में आवेदनों की जांच भी की जा रही है. आवेदन की जांच करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त है.
वही इसके बाद 2 सितंबर को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी. इसमें नाम आने वाले विद्यार्थी फीस जमा करवाकर दाखिला ले पाएंगे. राजकीय नेहरू महाविद्यालय झज्जर स्नातक कक्षाओं में 1180 सीटें हैं.जिनके लिए अब तक 546 आवेदन किए गए हैं. मीडिया प्रभारी डा. अमित भारद्वाज ने बताया कि कालेज में बीए की 480 सीटों के लिए 312, बी-काम की 160 सीटों के लिए 41, बीएससी नान मेडिकल की 300 सीटों के लिए 110, बीएससी मेडिकल की 80 सीटों के लिए 27, बीबीए की 80 सीटों के लिए 17 तथा बीसीए की 80 सीटों के लिए 39 आवेदन किए गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!